बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्रा को डंपर ने कुचला, मौके पर ही मौत छात्रा की
राजधानी रांची में भीषण सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्रा को डंपर ने कुचल दिया। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक रांची के बूटी मोड़ स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के गेट के पास हादसा हुआ। मृत छात्रा केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स ले जाया गया है।
10वीं कक्षा में पढ़ती थी सिमरन
मृत छात्रा की पहचान सिमरन के रूप में हुई। सिमरन केंद्रीय विद्यालय में 10वीं की छात्रा थी। हादसे में सिमरन के नाना भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
भारतीय सेना में हवलदार हैं पिता
सिमरन के पिता सतीश कुमार भारतीय सेना में हवलदार हैं। उनकी पोस्टिंग हिमाचल प्रदेश में है। सिमरन अपने दादा, मां और परिवार के साथ आर्मी कैंट के पास ही रहती है। बुधवार को वह बोर्ड परीक्षा में शामिल होने अपने नाना के साथ परीक्षा केंद्र जा रही थी। जैसे ही वह लोग खेलगांव दीपाटोली के पास पहुंचे, एक हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाइवा के धक्के से स्कूटी पर सवार सिमरन और उनके दादा गिर पड़े। तभी हाइवा का चक्का सिमरन के सिर पर चढ़ गया। मौके पर ही सिमरन की मौत हो गई।