28 सितंबर को ब्लड डोनेट कर दें भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि- केजरीवाल की अपील

केजरीवाल ने कहा 28 सितंबर को आइए हम सब मिलकर शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि दें. उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी ऐसे में हम उनके लिए कम से कम एक बोतल खून तो दे सकते हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 28 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिन है. इतिहास में वह ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने पिछले 100 साल में सभी युवाओं को प्रेरणा दी है. 23 साल की उम्र में उन्होंने देश के लिए सबसे बड़ी कुर्बानी दी. हंसते-हंसते देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार, पंजाब सरकार और पूरी आम आदमी पार्टी उनके बताए हुए रास्ते पर चल रही है.

उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को आइए हम सब मिलकर शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि दें. उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी ऐसे में हम उनके लिए कम से कम एक बोतल खून तो दे सकते हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा, 28 सितंबर को सब मिलकर ब्लड डोनेशन करते हैं. बड़े स्तर पर ब्लड डोनेशन करते हैं. जो ब्लड डोनेशन नहीं कर सकते, वह रहने दें लेकिन जो कर सकते हैं वह हर व्यक्ति उस दिन ब्लड डोनेट करे.

ब्लड डोनेशन के लिए किए जाएंगे स्पेशल इंतजाम

दिल्ली के अंदर दिल्ली सरकार इसके लिए विशेष व्यवस्था करने जा रही है. 50 जगहों पर ब्लड डोनेशन करने के लिए व्यवस्था की गई है. आप निकटतम जगह पर जाकर रक्तदान कर सकते हैं. सीएम ने कहा केवल दिल्ली ही नहीं है बल्कि देशभर के वह सभी युवा जो मेरी आवाज सुन रहे हैं जो भी इस वीडियो को देख रहे हैं वह सभी युवा उस दिन ब्लड डोनेशन करें और हो सके तो अपने यहां ब्लड डोनेशन की व्यवस्था करें.

मिलकर काम करने से ही हमारा भारत नंबर वन बनेगा

यह बात केवल आम आदमी पार्टी की नहीं है बल्कि सभी पार्टियों के लोग मिलकर उस दिन ब्लड डोनेशन करें. आइए मिलकर भगत सिंह को हम सच्ची और अच्छी श्रद्धांजलि देते हैं. इसी तरह से मिलकर जब 130 करोड़ भारतीय काम करेंगे तभी हमारा भारत नंबर वन बनेगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *