दोस्त ने की सतीश कौशिक की हत्या? साजिश के दावों पर दिल्ली पुलिस ने लिया ऐक्शन
Satish Kaushik Death Reason : क्या बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक की मौत स्वाभाविक नहीं बल्कि एक प्री-प्लान्ड मर्डर है? क्या मर्डर यह सतीश के ही एक दोस्त ने 15 करोड़ रुपये के लेन-देन के विवाद में किया है। दिल्ली पुलिस ने अब इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सतीश कौशिक की मौत के मामले में, एक महिला (विकास मालू की पत्नी) द्वारा रुपयों के लेन-देन में धोखाधड़ी के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। दक्षिण पश्चिम जिले के एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। पुलिस द्वारा जल्द ही शिकायतकर्ता महिला को उसके बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, सतीश कौशिक की रहस्यमय मौत के बाद फार्म हाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने शनिवार को अपने ही पति पर कई बेहद संगीन आरोप लगाए थे। सान्वी ने कहा था कि विकास मालू और सतीश कौशिक के बीच लंबे समय से पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा रहा था। पिछले साल दुबई में भी उन दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। झगड़े के बाद ही विकास ने सतीश कौशिक की मौत की प्लानिंग शुरू कर दी थी।