दिल्ली पुलिस ने 20 टन हेरोइन बरामद की, 1800 करोड़ है कीमत
मुंबई (Mumbai) के नवा शेरा पोर्ट से 20 टन से ज्यादा हेरोइन से कोटेड मुलेठी बरामद की गई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नशले पदार्थ हेरोइन की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है. बरामद हेरोइन की कीमत करीब 1800 करोड़ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा करेगी.
बताया जाता है कि बड़ी मात्रा में हेरोइन मिलने के इस मामले के तार नार्को टेरर से जुड़े हैं.
बताया जाता है कि बड़ी मात्रा में हेरोइन मिलने के इस मामले के तार नार्को टेरर से जुड़े हैं. स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले दो अफगानियों को गिरफ्तार करके नार्को टेरर का खुलासा किया था. स्पेशल सेल ने तब 1200 करोड़ की ड्रग पकड़ी थी. पूछताछ में अफगानी नागरिकों ने खुलासा किया था कि मुंबई के पोर्ट पर भी कंटेनर में ड्रग मौजूद है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसके बाद ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी की. पुलिस ने मुंबई के नवा शेरा पोर्ट से एक कंटेनर से 1800 करोड़ की हेरोइन जब्त कर ली. हेरोइन का घोल बनाकर मुलेठी के ऊपर चढ़ाया गया था. करीब 20 टन हेरोइन कोटेट मुलेठी बरामद हुई है.
इसी महीने दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके से दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था
इसी महीने दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके से दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर दिल्ली ,ग्रेटर नोएडा और लखनऊ से 1200 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई थी.
इस ड्रग्स का पैसा पाकिस्तान में खुफिया एजेंसी आईएसआई के पास जाना था.
इस ड्रग्स का पैसा पाकिस्तान में खुफिया एजेंसी आईएसआई के पास जाना था. इसलिए पुलिस ने इसे नार्को टेरर का मामला मानते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई की है. अब उन्हीं आरोपियों की निशानदेही पर ड्रग्स से भरा कंटेनर बरामद हुआ है.