दिल्ली-मुंबई हाइवे हादसा: Rolls Royce में सवार थे कारोबारी विकास मालू, 200 की रफ्तार से टैंकर को मारी थी टक्कर

तीन लोगों में कुबेर समूह के निदेशक व जाने माने उद्योगपति विकास मालू भी शामिल हैं। दो अन्य लोगों के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक कार की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस सबसे पहले कार चालक से पूछताछ करेगी। इससे हादसे की मूल वजह सामने आएगा।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नूंह के नगीना इलाके में हुए सड़क हादसे में घायल तीन लोगों में कुबेर समूह के निदेशक विकास मालू भी शामिल हैं। वह रोल्स रायस (फैंटम माडल ) में सवार थे। तीनों घायल का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा कैसे हुआ, किसकी लापरवाही थी सहित सभी सवालों के जवाब जल्द ही सामने आएंगे। नगीना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन तेज कर दी है।

तीन दिन पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ था। नगीना इलाके में तेज रफ्तार रोल्स रायस और टैंकर की टक्कर हो गई थी। बताया जाता है कि टैंकर रांग साइड चल रहा था। इस वजह से हादसा हुआ था। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर पलट गया था। इससे चालक व सह-चालक की मौत हो गई थी।

टैंकर चालक रामप्रीत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिले के गांव बेला के रहने वाले थे जबकि सह-चालक कुलदीप अयोध्या जिले के गांव महराजीपुर के रहने वाले थे। हादसे में रोल्स रायस में सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। तीन लोगों में कुबेर समूह के निदेशक व जाने माने उद्योगपति विकास मालू भी शामिल हैं। दो अन्य लोगों के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक कार की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी।

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस सबसे पहले कार चालक से पूछताछ करेगी। इससे हादसे की मूल वजह सामने आएगा। छानबीन से यह भी पता चल सकेगा कि आखिर कार कौन चला रहा था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *