दिल्ली मेट्रो ने किया बड़ा बदलाव,
राजधानी दिल्ली में आज फिरोजशाह कोटला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। यह दिन-रात का मैच है। इसको देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बड़ा बदलाव किया है। दिल्ली मेट्रो ने ट्रेनों के चलने का समय बढ़ा दिया है। इसके साथ ही मेट्रो ट्रेनें मैच को देखते हुए करीब 49 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। इस मैच को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है। स्टेडियम में पहुंचने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह दोपहर 1 बजे से लेकर 1:30 बजे तक एवं रात को मैच खत्म होने के समय स्टेडियम के पास आने से बचें।
दिल्ली मेट्रो का बयान
दिल्ली मेट्रो ने बयान जारी कहा कि रेड लाइन के रिठाला-शहीद स्थल सेक्शन पर न्यू बस अड्डा से अंतिम ट्रेन 11 बजकबर 150 मिनट पर रवाना होगी। वहीं रिठाला से अंतिम ट्रेन रात 12 बजे रवाना होगी। वहीं येलो लाइन पर समयपुर बादली से अंतिम ट्रेन रात 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। वहीं हुडा सिटी सेंटर से अंतिम ट्रेन 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी।
ब्लू लाइन
नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी से अंतिम ट्रेन रात 11.25 पर रवाना होगा।
वैशाली से अंतिम ट्रेन रात 11.30 पर रवाना होगी।
द्वारका सेक्टर-21 से अंतिम ट्रेन रात 11.10 बजे रवाना होगी।
ग्रीन लाइन मेट्रो
ग्रीन लाइन पर किर्ती नगर से अंतिम ट्रेन रात साढ़े 12 बजे रवाना होगी।
इंद्रलोक से अंतिम ट्रेन रात 12.20 बजे रवाना होगी।
ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक के लिए 11.30 बजे रवाना होगी।
ब्रिगेडियर होशियार सिंह से किर्ती नगर से रात 11.35 बजे रवाना होगी।
वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट से अंतिम ट्रेन रात 12 बजे रवाना होगी।
राजा नगर से अंतिम ट्रेन रात 10.55 बजे रवाना होगी।
पिंक लाइन
मजलिस पार्क से अंतिम ट्रेन रात 11.40 बजे रवाना होगी।
शिव विहार से रात 11.40 बजे रवाना होगी।
मैजेंटा लाइन पर जनकपुरी से रात 12.40 बजे रवाना होगी।
बॉटनिकल गार्डन से रात साढ़े 12 बजे रवाना होगी।
ग्रे लाइन पर द्वारका से अंतिम ट्रेन रात एक बजे रवाना होगी।
धनसा बस स्टैंड से रात 12.45 बजे रवाना होगी।
सुबह 11.30 बजे से रात 11 बजे तक इन सड़कों से बचे
— राज घाट से जेएलएन मार्ग
— आर/ए कमला मार्केट से राजघाट तक जेएलएन मार्ग
— तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड
— बहादुर शाह जफर मार्ग राम चरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक