Delhi Metro: दिवाली तक द्वारका सेक्टर-25 पहुंचेगी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन
यात्री जल्द दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन पर द्वारका सेक्टर-25 तक सफर कर सकेंगे। अभी द्वारका सेक्टर-21 तक मेट्रो का परिचालन होता है। दो किलोमीटर लाइन पर निर्माण केसाथ ट्रायल पूरा हो गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन पर यात्री दिवाली तक द्वारका सेक्टर-25 तक सफर कर पाएंगे। वर्तमान में इस लाइन पर मेट्रो का परिचालन द्वारका सेक्टर-21 तक होता है। दरअसल, इस कॉरिडोर के द्वारका सेक्टर 25 में बन रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र तक विस्तार के लिए बन रही दो किलोमीटर लाइन का निर्माण के साथ ट्रायल भी पूरा हो चुका है। सुरक्षा जांच के बाद इस पर परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।
डीएमआरसी के मुताबिक किसी भी मेट्रो कॉरिडोर पर परिचालन शुरू करने के लिए मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से सुरक्षा जांच करवाई जाती है। हमारा ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। हम सुरक्षा जांच के लिए सीएमआरएस को बुलाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए सभी संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया है। उसके बाद ही सीएमआरएस को बुलाया जाएगा। उनकी जांच के बाद हरी झंडी मिलते ही परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस कॉरिडोर के खुलने के बाद एयरपोर्ट लाइन का पूरा कॉरिडोर 24.7 किलोमीटर का हो जाएगा।
बढ़ेगी मेट्रो की रफ्तार
दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार के साथ ही अब मेट्रो उसकी स्पीड बढ़ाने पर भी काम कर रहा है। उसके बाद एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इससे नई दिल्ली से एयरपोर्ट के बीच सफर पूरा करने में वर्तमान में 19 मिनट का समय लगता है वह घटकर 15 मिनट हो जाएगा। वर्तमान में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब है। कुछ नए बदलावों और तकनीकी अपग्रेडेशन के बाद इसकी रफ्तार बढ़ाई जाएगी। इसमें अभी दो से तीन महीने का समय लगेगा।
सात स्टेशन हो जाएंगे
इस विस्तार लाइन के खुलने के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर कुल सात स्टेशन- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका सेक्टर-2 और द्वारका सेक्टर-25 (नया स्टेशन) हो जाएंगे।
यह भी जानें
– 02 किलोमीटर के करीब विस्तार हुआ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का
– 24.7 किलोमीटर का हो जाएगा पूरा एयरपोर्ट मेट्रो लाइन कॉरिडोर, 310 करोड़ की लागत आई
द्वारका सेक्टर-25 नए स्टेशन पर ये सुविधा होंगी
– पांच प्रवेश व निकास द्वारा होंगे
– 14 स्वचालित सीढ़ी लगाई जाएंगी
– पांच लिफ्ट भी लगाई गई हैं
– 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलेगी