Delhi Crime: 60 सेकंड तक चाकुओं से किए 50 से ज्यादा वार

दिल्ली के सुंदर नगरी में 20 साल के युवक की हत्या के मामले में तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था और इनकार करने पर आरोपियों ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः सुंदर नगरी के गेट पर तीनों आरोपी मनीष पर पुलिस बूथ के पास बेरहमी से 60 सेकंड तक चाकुओं से वार करते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। मनीष पर चाकुओं के कितने वार किए गए। इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हो पता चल पाएगा। लेकिन यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात को देखकर लगता है कि मनीष पर चाकुओं के 50 से अधिक वार किए गए होंगे।

कैमरे में कैद वारदात से पता लगता है कि वारदात शनिवार शाम 6:37 बजे की है। तीनों आरोपी गली के अंदर मनीष के घर की ओर से बाहर सड़क पर आते दिखाई दे रहे हैं। यहीं गली के गेट पर उन्हें मनीष घर जाता दिखाई दे जाता है। तीनों मनीष को घेर लेते हैं। मनीष को मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हैं। मना करते ही मनीष पर तीनों चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर देते हैं। 60 सेकंड तक किए गए चाकुओं के वार से घटनास्थल पर खून ही खून फैल जाता है। आरोपियों ने तीन बार मनीष पर रह-रहकर वार किए। मनीष बचने के लिए भागने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन तीनों ने मनीष को घेरकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के दौरान वहीं पर कुर्सी और बाइक पर भी लोग बैठे नजर आ रहे हैं। गली में भी चहल पहल है। मुश्किल से 10 कदमों की दूरी पर पुलिस बूथ भी है, लेकिन किसी ने भी मनीष को बचाने की कोशिश नहीं की। सरेआम हुई कत्ल की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हवा में चाकू लहराते हुए मनीष के घर जाते हैं और कहते हैं कि मार दिया, उठा लो। इसके बाद आराम से वहां से चले जाते हैं। इस मामले में पुलिस को शाम 7:40 बजे सूचना मिली।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस बूथ दिखावे के लिए हैं। यहां पुलिस कभी-कभी ही नजर आती है। इसके अंदर कई बार असामाजिक तत्व घुसे रहते हैं। इलाके में कितनी बार चाकूबाजी और गोला बारी हो जाती है, लेकिन यहां कभी पुलिस कुछ सख्त कार्रवाई नहीं करती। पुलिस पट्रोलिंग भी नहीं होती। अब जबकि इतना बड़ा कांड हो गया, तब इतनी भारी संख्या में पुलिस आई है। वरना यहां कोई नहीं आता। परिजनों और मोहल्ले वालों का कहना है कि हमें मौत के बदले मौत चाहिए। तीनों आरोपियों को भी फांसी होनी चाहिए। मामले को धार्मिक रंग देकर माहौल न खराब हो, इसलिए यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने की भी कोशिश की। एक बार को दोनों समुदाय के लोग भी आमने-सामने आ गए थे। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने मामले को किसी तरह शांत करा दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *