जानलेवा हुई बारिश: पुरानी दिल्ली में इमारत गिरी, बच्ची सहित तीन की मौत; 

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश का रविवार को कहर दिखाई दिया। पुरानी दिल्ली के फराश खाना में तीन मंजिला जर्जर इमारत गिर गई जिसमें तीन की मौत हो गई। वहीं गुरुग्राम में छह बच्चे डूब गए।

जर्जर इमारत ढही

जर्जर इमारत के गिरने से चार साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने मलबे से दो और शव निकाले हैं। मृतकों की पहचान चार साल की खुशी, 75 साल के सुलेमान और 70 साल की शगुफ्ता के तौर पर हुई है। हादसे में आठ लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एनडीआरएफ, कैट्स, डीडीएमए, दमकल और स्थानीय पुलिस मलबा हटाने का काम कर रही हैं।

बचाव कार्य में बाधा बनी बारिश

डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि अस्पताल में बच्ची खुशी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, आठ घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने मलबे से दो और शव बाहर निकाले। पुरानी दिल्ली की तंग गलियों में इमारत ढहने की सूचना मिलने पर बचाव एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। लेकिन लगातार हो रही बारिश और तंग गलियों की वजह से बचाव कार्य में बाधा आ रही थी।

आंख के सामने बेटी ने दम तोड़ा

दरअसल, हादसे में घायल सुखबीर अपनी बेटी खुशी के साथ इमारत के बगल से गुजर रहा था, तभी पूरा मलबा उनपर आ गिरा। सुखबीर की गोद में बच्ची थी और दोनों मलबे में दब गये। जब तक लोगों ने निकाला बच्ची की मौत हो चुकी थी। हादसे में दो राहगीर अंकित और अशोक भी घायल हुए हैं। दोनों हादसे के वक्त इमारत के नीचे से गुजर रहे थे। इसके अलावा घायल अमारा, नीलोफर, इमरान, सरकार बेगम और सैयदजीशान हादसे की शिकार इमारत में रहते हैं। फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बरसाती तालाब में डूबे छह बच्चे

गुरुग्राम के बजघेड़ा गांव के पास रविवार शाम छह एकड़ जमीन पर बने तालाब में नहाने गए छह बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सभी बच्चे शंकर विहार कॉलोनी के रहने वाले और आपस में दोस्त थे। इन बच्चों की उम्र आठ साल से 13 साल के बीच है। घटना की सूचना मिलने पर रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, गुरुग्राम पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू के लिए पंप मंगवाएं गए। लगभग चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी छह बच्चों के शव को बाहर निकाला गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *