द‍िवाली से पहले आई बड़ी खुशखबरी! थोक महंगाई दर घटी, आम आदमी को म‍िलेगी राहत

WPI in September: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी के साथ मोदी सरकार को लंबे समय बाद बड़ी राहत म‍िली है. खुदरा महंगाई दर के पांच महीने के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचने के बाद थोक महंगाई दर पर राहत म‍िलती नजर आ रही है. जून में 15 प्रत‍िशत के पार पहुंचने वाली थोक महंगाई दर में ग‍िरावट देखी जा रही है और यह अगस्‍त के 12.41 प्रत‍िशत के मुकाबले घटकर 10.70% पर पहुंच गई है. लेक‍िन यह लगातार लगातार 18वां महीना है जब थोक महंगाई दर (WPI) 10 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है.

18 महीने के निचले स्तर पर थोक महंगाई

इससे पहले अगस्‍त में WPI 11 महीने के न‍िचले स्‍तर पर आ गई थी. लेक‍िन अब यह घटकर सितंबर में 18 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. मई में WPI 15.88 प्रत‍िशत के र‍िकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई थी. स‍ितंबर में खाद्य महंगाई दर 9.93% से घटकर 8.08% पर और खाद्य तेल WPI -0.74% से घटकर -7.32% पर पहुंच गई है.

इसी तरह प्राइमरी आर्टिकल WPI 14.93% से घटकर 11.73% पर आ गई है. फ्यूल एंड पावर WPI 33.67% से घटकर 32.61% पर आ गई है. मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट WPI 7.51% से घटकर 6.34% पर आ गई है. स‍ितंबर में कोर WPI 7.8% से घटकर 7% पर पहुंच गई है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *