The Kapil Sharma Show में इस बार नहीं दिखेंगी भारती सिंह
इस बार द कपिल शर्मा शो पूरी तरह से नए अवतार में देखा जाएगा, जिसमें निर्माताओं ने कुछ बदलाव किए हैं। इस बार कपिल की टीम में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे तो वहीं कुछ को आप मिस करेंगे। पहले खबर आई थी कि इस बार शो में कृष्णा अभिषेक नजर नहं आएंगे जिससे फैंस का दिल टूट गया था तो वहीं एक और बुरी खबर आ रही है। खबर है कि अब भारती सिंह शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। इसके पीछे की वजह खुद भारती सिंह ने बताई है।हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कॉमेडियन ने बताया कि द कपिल शर्मा शो से पहले वे (कपिल शर्मा) लंबा ब्रेक चाहते थे क्योंकि उनका दूसरा शो लंबा चलना था, लेकिन फिर वे जल्दी आ गए और शो शुरू हो गया। मैं कहीं और कमिटमेंट कर चुकी हूं। मैं ‘सा रे गा मा पा’ के लिए कमिटमेंट कर चुकी हूं। लेकिन अगर ‘सा रे गा मा पा’ और ‘द कपिल शमा शो’ की टाइमिंग क्लैश हुई तो आप मुझे शो में आते-जाते देख सकेंगे।”
भारती ने आगे कहा कि अब मैं एक मां भी हूं। इसलिए मुझे हर शो में देखने की आदत मत बनाइए। लेकिन आप मुझे कभी-कभी देख सकेंगे।
इससे पहले शो से कृष्णा अभिषेक हाथ पीछे खींच चुके हैं। खबरों के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस (बनिज और एसकेएफ टीवी) के साथ कृष्णा अभिषेक की असहमति थी, जिसके कारण उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। पैसों को लेकर मेकर्स के साथ उनकी बात नहीं बनी जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया है। सपना के कैरेक्टर से कृष्णा हाउसहोल्ड नेम बन गए थे। जाहिर है शो में हर कोई सपना के किरदार को बेहद मिस करने वाला है।