Assembly Election Live: राजस्थान में BJP-कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, इन दिग्गजों की तय हुईं सीटें
Election 2023, Vidhan Sabha Chunav 2023 News: बीआरएस नेता और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। कविता ने कहा कि ‘राहुल गांधी बब्बर शेर नहीं, कागज के शेर हैं। उन्हें जो कोई भी कुछ लिखकर दे देता है, वह पढ़कर चले जाते हैं। वे स्थानीय स्थिति, स्थानीय राजनीति को नहीं समझते। वे इस क्षेत्र की स्थानीय परंपरा या संस्कृति को भी नहीं समझते और उनका सम्मान भी नहीं करते।’
आम आदमी पार्टी ने एमपी में जारी की उम्मीदवारों की सूची
आम आदमी पार्टी ने भी मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। यह आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट है। इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं। जिसमें इंदौर-5 से विनोद त्यागी, उज्जैन उत्तर से विवेक यादव, बालाघाट से शिव जायसवाल, जबलपुर कैंट से राजेश कुमार वर्मा, सागर से मुकेश कुमार जैन, ग्वालियर से रोहित गुप्ता को टिकट दिया गया है।
इन नेताओं को मिले टिकट
राजस्थान की सूची में कृष्णा पुनिया को सादुलपुर, गोविंद सिंह डोटासरा को लच्छमनगढ़, दानिश अबरार को सवाईं माधोपुर, चेतन सिंह चौधरी को दीदवाना, विजयपाल मिर्धा को देगाना, महेंद्र विश्नोई को लुनी, सीपी जोशी को नाथद्वारा, अशोक चंदाना को हिंडोली से टिकट दिया गया है।
राजस्थान में कांग्रेस की भी सूची जारी
राजस्थान में कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 33 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। इस सूची के अनुसार, सीएम गहलोत को सरदारपुरा, सचिन पायलट को टोंक से उम्मीदवार बनाया गया है।
सीएम शिवराज का कांग्रेस पर निशाना
सीएम शिवराज ने अपने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस ने इस चुनाव को नकुल नाथ (पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे) और जयवर्धन सिंह (पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे) का भविष्य बना दिया है। ऐसा लग रहा है कि मध्य प्रदेश में, मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस टिकट के लिए कमलनाथ को फ्रेंचाइजी दी है। फ्रेंचाइजी मिलने के बाद कमलनाथ किसी की नहीं सुन रहे हैं। कमलनाथ, नकुलनाथ को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह जयवर्धन सिंह को जमाने की कोशिश कर रहे हैं।
राजस्थान में भाजपा ने जारी की दूसरी सूची
राजस्थान में भाजपा ने अपनी दूसरी सूची का एलान कर दिया है। इस सूची में 83 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पुनिया को अंबेर सीट से, कैलाश चंद वर्मा को बगरू सीट से टिकट दिया गया है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट दिया है। इस लिस्ट में कुल 10 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
Assembly Election Live: राजस्थान में BJP-कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, इन दिग्गजों की तय हुईं सीटें
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘तेलंगाना में राज्य सरकार एक परिवार द्वारा चलाई जा रही है। तेलंगाना सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बनाया गया था, तेलंगाना वहां के लोगों के लिए बनाया गया था।’