Anupam fire case : नहीं हो रही जिम्मेदारों से पूछताछ
सूरत. सचिन जीआईडीसी स्थित अनुपम रसायन फैक्ट्री के रिएक्टर में शनिवार देर रात धमाके के साथ लगी भीषण आग के मामले में पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने में जुटी है। घटना के 48 घंटे बाद भी फैक्ट्री के मालिक व प्रबंधकों समेत अन्य जिम्मेदारों से कोई पूछताछ नहीं हुई है। ना ही मौके से फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैम्पल एकत्र किए है।
चार जिंदगियां लीलने वाला यह विस्फोट किस वजह से हुआ, घायलों से पूछताछ में क्या तथ्य सामने आए इस बारे में भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर रही है। मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक डी.वी. बलदाणिया ने बताया कि विभिन्न पहलुओं से घटना की जांच चल रही है। अगले दो दिन में फॉरेंसिक टीम सैम्पल लेगी। जांच में जिसकी भी कोताही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सचिन जीआईडीसी रोड नम्बर 2 के प्लांट नम्बर 24-25 में स्थित अनुपम रसायन प्राइवेट लिमिटेड के रिएक्टर में शनिवार देर रात धमाके के साथ आग लग गई थी। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। मेजर कॉल की सूचना के चलते दमकल दस्ते मौके पर पहुंच गए थे।
नाइट वॉक पर निकले प्रबंधक की चेन टूटीसूरत. पाल इलाके में बाइकर्स नाइट वॉक पर निकले प्रबंधक के गले से सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गए। पाल गौरव पथ निवासी ऑर्किड हारमॉनी निवासी पीडि़त करण मकवाणा ने अडाजण थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक करण रात को खाना खाने के बाद घर से नाइट वॉक पर निकले थे। पैवेलियन बिल्डिंग के निकट से गुजर रहे थे, उसी समय पीछे से बाइक पर आए तीन जनों ने चेन खींच ली और फरार हो गए।
भेस्तान में जुआ खेलते सात जने गिरफ्तारसूरत. डिंडोली पुलिस ने भेस्तान आवास के एक मकान पर छापा मार कर जुआ खेलते सात जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक समीर शेख, जमीर शेख, अरबाज शेख, शाहरुख खान पठान, ताजुद्दीन सैयद, जाकिर शेख तथा मोहम्मद एजाज शेख जुआ खेल रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।