Adipurush: ‘आदिपुरुष’ से रामायण के इस्लामीकरण के आरोप पर ओम राउत को लीगल नोटिस,

फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब फिल्म के जरिए रामायण के इस्लामीकरण के आरोप के बाद डायरेक्टर ओम राउत को लीगल नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में ओम राउत से तुरंत माफी मांगे जाने की मांग की गई है।

ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में सैफ अली खान के लुक्स पर काफी आपत्तियां उठाई जा रही हैं। अब सर्व ब्राह्मण महासभा ने गुरुवार को डायरेक्टर ओम राउत को नोटिस भेजकर 7 दिनों के अंदर फिल्म से विवादित सीन हटाने और माफी मांगने की मांग की है वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

‘हनुमान को मुगल की तरह दिखाया गया’

सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा की तरफ से यह नोटिस वकील कमलेश शर्मा ने भेजा है। नोटिस में लिखा गया है, ‘फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में देवी-देवताओं को चमड़े के पहने हुए गलत तरीके से बोलते हुए दर्शाया गया है। बल्कि फिल्म में दिखाई गई भाषा बेहद गिरे हुए स्तर की है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। फिल्म में कुछ डायलॉग्स ऐसे हैं जो धार्मिक और जातीय नफरत को बढ़ावा देते हैं। रामायण हमारा इतिहास है और ‘आदिपुरुष’ में भगवान हनुमान को मुगल की तरह दिखाया गया है।’

धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है फिल्म’

नोटिस में आगे कहा गया है, ‘कौन सा हिंदू बिना मूछों के दाढ़ी रखता है, जैसे भगवान हनुमान को फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म रामायण, भगवान राम, मां सीता और हनुमान का पूरी तरह से इस्लामीकरण कर रही है। यहां तक कि रावण का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान भी फिल्म में तैमूर या खिलजी जैसे नजर आ रहे हैं। यह फिल्म देश में लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह हमारे समाज और देश के लिए बेहद नुकसानदेह है।’

सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें’

नोटिस में Om Raut से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे जाने की मांग की गई है। इसमें कहा गया है, ‘आपसे विनती है कि लोगों की धार्मिक भावनाओं से न खेलें, लोगों की भावनाओं को गाली न दें और फिल्म में वैसा ही दिखाएं जैसा रामायण और रामचरितमानस में बताया गया है। इसलिए इस कानूनी नोटिस के जरिए सार्वजनिक तौर पर 7 दिन के अंदर माफी मांगे जाने और विवादित सीन डिलीट करने की मांग की जाती है वरना कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा।’

अगले साल रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’

बता दें कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी Adipurush में सुपरस्टार प्रभास ने भगवान राम, कृति सैनन ने मां सीता और सैफ अली खान ने लंकेश रावण का किरदार निभाया है। यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी 2023 के दिन रिलीज होने वाली है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *