आदेश गुप्ता का ‘आप’ पर हमला: बोले- केजरीवाल की बुजुर्गों, 
आदेश गुप्ता ने कहा कि आठ सालों के कार्यकाल में केजरीवाल ने बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांग को मिलने वाली पेंशन को बंद कर दिया और उसके बाद कहते रहते है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बुजुर्गों की पेंशन को दो से तीन गुना कर दिया।
दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार के बुजुर्गों की पेंशन जारी करने के बयान को झूठा करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव आने पर इसी तरह की बयानबाजी करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि खुद को दिल्ली का बेटा और हरियाणा का लाल कहने वाले केजरीवाल जनता की सहायता करने की जगह सिर्फ टीवी में नजर आते हैं।
आदेश गुप्ता ने कहा कि आठ सालों के कार्यकाल में केजरीवाल ने बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांग को मिलने वाली पेंशन को बंद कर दिया और उसके बाद कहते रहते है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बुजुर्गों की पेंशन को दो से तीन गुना कर दिया, लेकिन केजरीवाल ने पिछले पांच सालों में बुजुर्गों को पेंशन नहीं दी, जबकि गरीब बुजुर्गों का पेंशन ही एकमात्र सहारा था। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान बुजुर्गों और विधवाओं को पेंशन की सख्त जरुरत थी।
समाज के पिछड़े वर्ग के साथ केजरीवाल सरकार कर रही है धोखा: बिधूड़ी
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार दलित और पिछड़े वर्ग के हितों के विरुद्ध काम कर रही है। आप सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के कल्याण के नाम पर जनता को धोखा देती रही है। इस वर्ग के लिए आवंटित फंड में से करीब 90 फीसदी खर्च ही नहीं किया जा रहा है।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि वर्ष 2020-21 के बजट में अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़े वर्ग के कल्याण के मद में सरकार ने 433 करोड़ 65 लाख रुपये खर्च करने का ऐलान किया था, लेकिन सरकार इस बजट को खर्च करने में पूरी तरह नाकाम रही। उसमें से सिर्फ 49 करोड़ 27 लाख रुपये ही खर्च किए गए। इस प्रकार केजरीवाल सरकार ने 2020-21 में 465.72 करोड़ रुपये आवंटित किए थे और 137 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए।