AAP VS LG: उपराज्यपाल वीके सक्सेना का सीएम केजरीवाल पर हमला, कहा- हताशा में मुझ पर लगे भ्रष्टाचार का आरोप?
आने वाले कुछ दिनों में वो मुझ पर और मेरे पर अगर कुछ और आधारहीन आरोप लगाते हैं तो मुझे इस पर हैरानी नहीं होगी। लेकिन उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं अपने संवैधानिक कर्तव्यों से विचलित नहीं होऊंगा।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा है कि हताशा में सीएम ने झूठे आरोपों का सहारा लेते हुए मुझ पर भ्रष्चारा के गंभीर आरोप लगाए हैं। आने वाले कुछ दिनों में वो मुझ पर और मेरे पर अगर कुछ और आधारहीन आरोप लगाते हैं तो मुझे इस पर हैरानी नहीं होगी। लेकिन उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं अपने संवैधानिक कर्तव्यों से विचलित नहीं होऊंगा।
आप नेताओं ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के तत्कालीन अध्यक्ष (एलजी) के कार्यकाल में दुर्गेश पाठक, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जस्मिन शाह की ओर से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों को झूठा और मानहानि के योग्य मानते हुए उपराज्यपाल ने कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया है।
सूत्र बताते हैं कि उपराज्यपाल आप नेताओं पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसके खिलाफ खुले तौर पर झूठ बोलने और मानहानि का मामला बनता है। इस मामले में कार्रवाई का फैसला इसलिए लिया गया है कि आप नेता अपनी फितरत से बाज आएं। इससे पहले आप नेताओं ने दावा किया था कि 2016 में नोटबंदी के दौरान एक घोटाले में एलजी शामिल हैं। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
By Riya Tyagi