BJP के लिए 30 साल मेहनत की, कीड़े-मकोड़े की तरह निकाल फेंका
MP Politics: बीजेपी (BJP) ने एमपी के एक नेता राजकुमार धनौरा (Rajkumar Dhanora) को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वो फूट-फूटकर रोने लगे.
Rajkumar Dhanora Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नेता जी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फूट-फूटकर तब रोने लगे जब वो बता रहे थे कि बीजेपी (BJP) पार्टी से उनको निकाल दिया गया है. पूर्व बीजेपी नेता राजकुमार धनौरा (Rajkumar Dhanora) ने बताया कि वो पिछले 30 साल से पार्टी की सेवा कर रहे थे लेकिन उनको कीड़े-मकोड़े की तरह फेंक दिया गया. राजकुमार धनौरा के खिलाफ पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़े नेता जी
पार्टी से निकाले जाने के बाद राजकुमार धनौरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हमने संगठन के सामने अपनी बात रखी. अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात की. उनसे कहा भी था कि अगर कोई गलती हुई है तो मैं पार्टी से क्षमा मांगता हूं. लेकिन उसके बाद भी हमारे साथ अत्याचार किया गया. जिस पार्टी में 30 साल पूरी मेहनत की. आज तक कोई कह दे कि 1 रुपये का भी कलंक हो. पार्टी ने हमें 30 साल की मेहनत के बावजूद 1 मिनट में कीड़े-मकोड़े की तरह फेंक दिया. यह कहते हुए वो भावुक हो गए और रोने लगे.
6 साल के लिए पार्टी से किए गए निष्कासित
बता दें कि राजकुमार धनौरा पर सुरखी विधायक पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है. इसी संबंध में राजकुमार धनौरा पर पार्टी ने कार्रवाई की है. मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा ने राजकुमार धनौरा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
संगठन पर लगाए ये आरोप
राजकुमार धनौरा ने कहा कि क्या अनुशासन और मानदंड केवल ‘छोटे नेताओं’ के लिए बनाए गए हैं. जब कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एमपी सरकार अधिकारियों द्वारा चलाई जाती है और जब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने शराबबंदी आंदोलन के दौरान टिप्पणी की, तो संगठन द्वारा उनकी अनुशासनहीनता के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई, क्या यह उचित है कि उनकी कार्रवाई केवल छोटे कार्यकर्ता के लिए है? राज्य नेतृत्व को इसका जवाब देना चाहिए.
गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरखी विधायक और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर भी राजकुमार धनौरा ने तीखा हमला बोला. 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किए जाने पर अपना दर्द और गुस्सा व्यक्त करते हुए वो फूट-फूट कर रो पड़े.