अहमदाबाद में 13वीं मंजिल का स्लैब टूटा, 7 की मौत:ज्यादा वजन की वजह से हादसा;

अहमदाबाद में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल का स्लैब टूट गया और इस पर काम कर रहे 8 मजदूर नीचे आ गिरे। इनमें से 7 की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया

फायर ब्रिगेड के मुताबिक, सभी मजदूर एक साथ स्लैब पर खड़े थे। बताया जा रहा है कि ज्यादा वजह होने से यह हादसा हुआ। स्लैब कमजोर था। स्लैब टूटते ही सभी आठ मजदूर एक साथ नीचे गिरे। हालांकि, इन मजदूरों की सेफ्टी के लिए आठवीं मंजिल पर एक नेट भी लगाई गई थी, लेकिन ये कमजोर निकली। मजदूर नेट के साथ नीचे गिर गए। इनमें से 2 मजदूर ग्राउंड फ्लोर पर, जबकि 6 बेसमेंट में गिरे। इनमें से 7 ने नीचे गिरते ही दम तोड़ दिया।

पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्‍यक्‍त किया है। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। साथ ही यह भी लिखा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों के परिवारों की हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

हादसे वाली इमारत गुजरात यूनिवर्सिटी के पास बन रही है। इसका नाम एस्पायर-2 है। नीचे 9 तस्वीरों में आप इस हादसे के बाद के हालात देख सकते हैं…

हादसे के बाद फरार हो गया सुपरवाइजर

जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो सुपरवाइजर मौके से फरार हो गया। हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के नाम संजयभाई बाबूभाई नायक, जगदीशभाई रमेशभाई नायक, अश्विनभाई सोमाभाई नायक, मुकेश भरतभाई नायक, राजमल सुरेशभाई खराडी और पंकजभाई शंकरभाई खराडी हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *